IND vs NZ: हैमिल्टन में आज झमाझम बारिश, जानिए कितने ओवर का हो सकता है मैच?

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) आज हैमिल्टन में इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच चल रही पांच टी20 मैचों की सीरीज में कोहली की सेना शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 से आगे है और सीरीज पर कब्जा करने के लिए एक जीत की अभी जरूरत है. टीम इंडिया जब बुधवार को मैदान पर तीसरा टी20 मैच खेलने उतरेगी तो उसकी कोशिश यही पर सीरीज अपने नाम करने की होगी, ताकि बाकी बचे दो मैचों में वह बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सके. अगर कोहली की टीम आज सीरीज पर कब्जा कर लेती है तो वह इतिहास रच देगी, क्योंकि न्यूजीलैंड की सरजमीं पर भारत की यह टी20 क्रिकेट में पहली सीरीज पर जीत होगी.


भारत इतिहास रचने के काफी करीब है, मगर बारिश उनके लिए विलन बन सकती है. आज के मुकाबले में बारिश अपनी अहम भूमिका निभा सकती है. एक्‍यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, आसमान में बादल छाए रहेंगे और दोहपर 12 बजे के करीब बारिश  की काफी संभावना है. इसका मतलब पहली पारी में बारिश टीम को काफी परेशान कर सकती है. वहीं इसके बाद दोहपर दो बजे भी बारिश की 51 फीसदी संभावना है. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के करीब रह सकता है. हालांकि दो बजे बाद बारिश का पूर्वानुमान तो नहीं है, मगर आसमान में बादल छाए रहेंगे और गीले मैदान से दोनों टीमें परेशान हो सकती हैं. हालांकि बारिश का पूर्वानुमान टॉस के समय है, अगर ऐसा होता है तो टॉस में थोड़ी देरी हो सकती है, मगर ओवर कम होने की संभावना न के बराबर है.